ONGC Konaseema Well Fire: आंध्र प्रदेश में ONGC गैस पाइपलाइन में जबरदस्त रिसाव से मचा हड़कंप; 3 गांव खाली

यूनिक समय, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के राजोलु टाउन स्थित अंबेडकर कोनासीमा जिले में सोमवार को ONGC (तेल और प्राकृतिक गैस निगम) की एक गैस पाइपलाइन में जबरदस्त रिसाव (Gas Leak) होने से हड़कंप मच गया। इरुसुमांडा और मलिकिपुरम मंडल के बीच हुए इस रिसाव ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके चलते कई स्थानों पर भीषण आग लग गई। आसमान छूती आग की लपटों और गैस की दुर्गंध ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है।

गांवों को खाली कराने का आदेश

गैस रिसाव इतना शक्तिशाली था कि रिसाव स्थल के पास स्थित रिहायशी इलाकों में खतरा बढ़ गया। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इरुसुमंडा और आसपास के प्रभावित इलाकों को तुरंत खाली कराने (Evacuation) के आदेश दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस निकलने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने एहतियातन आसपास के तीन गांवों की बिजली आपूर्ति (Power Supply) और घरेलू गैस की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी है।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही ONGC की तकनीकी टीम, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुँच गया है। फायर ऑफिसर बालकृष्ण ने बताया कि आग को बुझाने और रिसाव को प्लग (बंद) करने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां जुटी हुई हैं। ONGC की एक्सपर्ट टीम गैस के दबाव को नियंत्रित कर पाइपलाइन को सील करने का प्रयास कर रही है ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। फिलहाल, पुलिस कर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

प्रशासनिक सतर्कता

प्रशासनिक अमला पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता आग पर पूरी तरह काबू पाना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई जनहानि न हो। गैस सप्लाई ठप होने से स्थानीय लोगों को दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए इसे अनिवार्य बताया गया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: UP Police Recruitment: योगी सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात; आयु सीमा में 3 साल की भारी छूट, 32,679 पदों पर आवेदन शुरू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*