
यूनिक समय, नई दिल्ली। साल 2020 के दिल्ली दंगा मामले में आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद देश की राजधानी का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है। कोर्ट के फैसले के विरोध में कैंपस के भीतर वामपंथी छात्र संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक और भड़काऊ नारों ने सियासी पारा गरमा दिया है।
विवादित नारों से गूंजा कैंपस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारी छात्र ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर’ जैसे बेहद संवेदनशील और हिंसक नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। इन नारों के सामने आने के बाद भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘शहरी नक्सलियों’ का कृत्य करार देते हुए कहा कि जिन लोगों को कोर्ट ने प्रथम दृष्टया आतंकवाद का जिम्मेदार माना है, उनके बचाव में आकर देश के शीर्ष नेतृत्व को मारने की धमकी देना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ‘ये नारे जेएनयू में टुकड़े इकोसिस्टम द्वारा लगाए गए। यह शहरी नक्सलियों का भारत विरोधी समूह है।’
ABVP का पलटवार
वहीं, JNU में एबीवीपी (ABVP) के उपाध्यक्ष मनीष चौधरी ने इन नारों की निंदा करते हुए कहा कि कैंपस में इस तरह की अराजकता आम बात हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या वामपंथी छात्र संगठन आरएसएस और एबीवीपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को खत्म करने की बात कर रहे हैं? मनीष चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायपालिका ने देश विरोधी तत्वों को उनकी सही जगह दिखाई है।
विदेशी ताकतों और राजनीतिक समर्थन का शक
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने इस पूरी घटना के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धमकी देना केवल विरोध नहीं बल्कि देश के खिलाफ एक साजिश है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली विधानसभा के कुछ विधायकों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे छात्रों को राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से ही उनके हौसले इतने बुलंद हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Delhi News: मेट्रो स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग; पति-पत्नी और मासूम बेटी की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
Leave a Reply