Breaking News: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी; दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी

यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और देश की वरिष्ठ राजनेता सोनिया गांधी को मंगलवार सुबह दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 79 वर्षीय सोनिया गांधी को सीने में जकड़न और सांस लेने में आ रही दिक्कत के चलते अस्पताल ले जाया गया, जहाँ विशेषज्ञों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य की सघन निगरानी कर रही है। फिलहाल उन्हें अस्पताल के चेस्ट स्पेशलिस्ट (वक्ष रोग विशेषज्ञ) विभाग की देखरेख में रखा गया है।

प्रदूषण और पुरानी खांसी बनी मुसीबत

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले लंबे समय से सांस संबंधी समस्याओं और पुरानी खांसी से जूझ रही हैं। जानकारों का कहना है कि दिल्ली में सर्दी के साथ बढ़ते वायु प्रदूषण का उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिससे उनकी सांस की तकलीफ बढ़ गई। हाल के वर्षों में उन्हें कई बार नियमित जांच और फेफड़ों से जुड़े संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी या गंगाराम अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर है।

बीते साल भी रहा खराब स्वास्थ्य

सोनिया गांधी के लिए पिछला साल स्वास्थ्य के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। शिमला में छुट्टियों के दौरान पेट में गंभीर संक्रमण के कारण उन्हें आनन-फानन में दिल्ली लौटना पड़ा था और वह कई दिनों तक सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती रही थीं। जून और जुलाई के महीनों में भी उन्हें नियमित अंतराल पर मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाना पड़ा था।

दुआओं का दौर शुरू

सोनिया गांधी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना शुरू कर दी है। अस्पताल परिसर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के भी अस्पताल पहुँचने की संभावना है। डॉक्टरों का कहना है कि उम्र और पुरानी बीमारियों के इतिहास को देखते हुए उन्हें फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: मद्रास हाईकोर्ट की तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार; दीपम विवाद पर कहा ‘कानून-व्यवस्था का डर महज एक काल्पनिक भूत’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*