Cricket News: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, 63 गेंदों में शतक ठोक चकनाचूर किए विश्व रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे और अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी बल्लेबाजी से तूफान खड़ा किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में वैभव ने महज 63 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। बेनोनी के मैदान पर खेलते हुए 14 वर्षीय इस युवा कप्तान ने अपनी 127 रनों की आतिशी पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके जड़े, जिससे मैदान का हर कोना छोटा नजर आने लगा।

इस ऐतिहासिक मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी को अपने जोड़ीदार आरोन जॉर्ज का भरपूर साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रनों की विशाल साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। जहाँ एक तरफ वैभव ने 74 गेंदों में 127 रन बनाकर अपनी आक्रामक शैली का परिचय दिया, वहीं आरोन जॉर्ज ने भी संयम और साहस दिखाते हुए 106 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव की यह पारी कोई इत्तेफाक नहीं थी क्योंकि इससे पहले दूसरे यूथ वनडे में भी उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 68 रन बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए थे।

अपनी इस शतकीय पारी के दम पर वैभव सूर्यवंशी ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिए हैं। वह अब दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अब दक्षिण अफ्रीका जैसे पांच अलग-अलग देशों की धरती पर शतक लगाने का गौरव हासिल किया है। इसके साथ ही बीसीसीआई द्वारा टीम की कमान सौंपे जाने के बाद वैभव यूथ वनडे में किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, जिन्होंने 15 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। वैभव के इस प्रदर्शन ने भविष्य की भारतीय सीनियर टीम के लिए एक मजबूत दावेदार पेश कर दिया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Tech News: 108MP कैमरा और हाइड्रो टच 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ Redmi Note 15 भारत में लॉन्च

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*