
यूनिक समय, वृंदावन। सावधान. बंदर बहुत भयानक हैं। परिक्रमा मार्ग स्थित एक आश्रम के द्वार पर लगा इस तरह का चेतावनी बोर्ड हर श्रद्धालु तो सतर्क रहने की सलाह देता है, फिर भी बंदरों की फौज के अनेक श्रद्धालु शिकार हो जाते हैं।
केशी घाट से लेकर पानी घाट चौराहा परिक्रमा मार्ग तक बंदरों की चहल पहल दिखाई दे जाएगी। संत विजय कौशल महाराज के वाले आश्रम के आसपास बंदरों का और अधिक आतंक है। इसलिए उनके आश्रम के बाहर बंदरों से बचने के लिए बड़ा चेतावनी बोर्ड भी लगा है।
वैसे बंदरों की हरकत से हर कोई वाकिफ है, लेकिन पहली बाहर परिक्रमा लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालु बंदरों के शिकार हो जाते हैं। वह उनके सामान को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। टटिया स्थान आश्रम के पास तो कभी-कभी श्रद्धालुओं का निकलना मुश्किल हो जाता है।
किसी श्रद्धालु के हाथ में सामान का थैला होता है तो बंदर झपटकर थैला छीनने का प्रयास करते हैं। इसी चक्कर में श्रद्धालु गिर पड़ता है। इस क्षेत्र में बंदरों का इतना अधिक आतंक होने के बाद भी किसी अधिकारी को चिंता नहीं है कि वह बंदर पकड़वाने के लिए अभियान चलवाएं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply