India: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर; SSC Tech 67वीं एंट्री के लिए भर्ती शुरू

SSC Tech 67वीं एंट्री के लिए भर्ती शुरू

यूनिक समय, नई दिल्ली। देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC Tech 67th) पुरुष और महिला एंट्री अक्टूबर 2026 बैच के लिए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है। इस सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 49 हफ्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में ‘लेफ्टिनेंट’ के गौरवशाली पद पर नियुक्त किया जाएगा।

इस शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC Tech 67th) भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि उम्मीदवारों का चयन उनकी इंजीनियरिंग डिग्री के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद होने वाले प्रसिद्ध एसएसबी (SSB) इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। भारतीय सेना ने कुल 380 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जिनमें पुरुषों के लिए 350 और महिलाओं के लिए 30 रिक्तियां आरक्षित की गई हैं।

इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार जो 1 अक्टूबर 2026 को 20 से 27 वर्ष की आयु सीमा के भीतर आते हैं वे इस भर्ती के लिए पात्र माने गए हैं। पुरुषों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से शुरू होकर 5 फरवरी 2026 तक चलेगी जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन की खिड़की 6 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक खुली रहेगी।

शैक्षणिक योग्यता के तौर पर आवेदकों के पास सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या मैकेनिकल जैसे विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में अक्टूबर 2026 से सितंबर 2027 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा जहाँ ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 56,100 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड मिलेगा और कमीशन प्राप्त करने के बाद उनका सालाना पैकेज लगभग 17 से 18 लाख रुपये तक होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपना पंजीकरण और आवेदन पूरा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ अपनी फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करने होंगे।

आवेदन जमा होने के बाद अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जहाँ उन्हें अपने सभी मूल दस्तावेज और उनकी प्रमाणित प्रतियां साथ ले जानी होंगी। यह उन तकनीकी विशेषज्ञों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो अपनी इंजीनियरिंग स्किल्स का उपयोग भारतीय सेना की मजबूती और राष्ट्र की रक्षा के लिए करना चाहते हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Breaking News: नेशनल पिस्टल कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण का आरोप; पॉक्सो एक्ट में FIR दर्ज, NRAI ने किया सस्पेंड

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*