
यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार की न्यायिक व्यवस्था को दहलाने की एक बड़ी साजिश की खबर सामने आई है। राजधानी पटना समेत गया और किशनगंज के सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। धमकी भरा संदेश जिला जजों के आधिकारिक ईमेल पर प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर के भीतर तीन RDX-IED ब्लास्ट करने का दावा किया गया है। इस सनसनीखेज सूचना के बाद न्यायिक कार्य को तुरंत रोक दिया गया और कोर्ट परिसरों को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए।
पटना सिविल कोर्ट में धमकी की खबर फैलते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिला जज के आदेश पर वकीलों, न्यायाधीशों और आम जनता को तुरंत परिसर से बाहर निकाला गया। मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है और चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली जा रही है। यही स्थिति पटना के दानापुर व्यवहार न्यायालय की भी रही, जहाँ सुरक्षा कारणों से सभी काम ठप कर दिए गए हैं। जिला बार एसोसिएशन (DBA) ने भी अपने सदस्यों को सुरक्षा के मद्देनजर कैंपस से दूर रहने की अपील की है।
तमिलनाडु से जुड़ रहे धमकी के तार
किशनगंज सिविल कोर्ट को भी इसी तरह का एक धमकी भरा ईमेल मिला है। किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया प्रतीत हो रहा है। कोर्ट में रोजाना सैकड़ों मामलों की सुनवाई होती है, जिससे वहां सुरक्षा जोखिम और बढ़ गया है। पुलिस की विशेष टीमें फिलहाल डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए आरोपी का पता लगाने में जुटी हैं।
गया में डीएम और एसएसपी ने संभाली कमान
धार्मिक नगरी गयाजी के सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। गया में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं कोर्ट परिसर पहुंचे और तलाशी अभियान की निगरानी की। अज्ञात शख्स द्वारा भेजे गए इस मेल में कोर्ट परिसर के किसी गुप्त हिस्से में विस्फोटक रखे होने की बात कही गई है। फिलहाल सघन तलाशी के बावजूद अभी तक किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: India: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा अवसर; SSC Tech 67वीं एंट्री के लिए भर्ती शुरू
Leave a Reply