
यूनिक समय, मथुरा। ब्रज क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित एम3एम फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस साझेदारी के तहत ब्रज के प्रमुख तीर्थ स्थलों की सुरक्षा, स्थानीय आजीविका के सशक्तिकरण और ब्रज की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कई बहुआयामी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
बृहस्पतिवार को ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल, एम3एम फाउंडेशन की प्रबंध न्यासी एवं अध्यक्ष डॉ. ऐश्वर्या महाजन तथा संस्थापक एवं सीईओ अनुपमा मायराल (सामर्थ्य डेवकनेक्ट एलएलपी) के बीच विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात वर्चुअल माध्यम से जुड़े और योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया। एमओयू के तहत ब्रज क्षेत्र के उन प्रमुख धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जहां अब तक बिजली अथवा अन्य कारणों से निगरानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई थी। ये कैमरे सोलर आधारित सेल्फ एनर्जी सिस्टम पर कार्य करेंगे। इनकी निगरानी पुलिस और ब्रज तीर्थ विकास परिषद संयुक्त रूप से करेंगी तथा जहां संभव होगा, वहां मौजूदा सुरक्षा प्रणालियों से इन्हें जोड़ा जाएगा।
स्थानीय लोगों की आजीविका को मजबूत करने और ब्रज की पारंपरिक पहचान को संरक्षित रखने के उद्देश्य से स्ट्रीट वेंडर आजीविका पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत विश्व प्रसिद्ध तीर्थ नगरी वृंदावन से होगी। परियोजना के अंतर्गत विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए वेंडिंग कार्ट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता, सौंदर्य और ब्रज की सांस्कृतिक विरासत को प्रमुखता दी जाएगी।
प्रारंभिक चरण में 20 स्ट्रीट वेंडरों को इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिसे आगे चलकर विस्तार दिया जाएगा। साथ ही अलावा ब्रज की धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए वृत्तचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता छात्रों और फिल्म निर्माताओं के लिए खुली होगी, जिससे ब्रज से जुड़ी प्रामाणिक कहानियों, शोध और दस्तावेजी अभिलेखों को बढ़ावा मिलेगा।
एम3एम फाउंडेशन द्वारा ब्रज से संबंधित शोध कार्यों के लिए फैलोशिप शुरू करने की भी घोषणा की गई है। इस अवसर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इन योजनाओं के माध्यम से ब्रज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही ब्रज की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित किया जा सकेगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Sonbhadra: दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक विजय सिंह गोंड का 71 वर्ष की आयु में निधन
Leave a Reply