
यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में वोटों के पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर PDA समाज (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) का वोट काटने और सत्ता पक्ष का वोट बढ़ाने की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वोटर लिस्ट में धांधली और ‘आधार’ का दांव
अखिलेश यादव ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने कथित तौर पर हर बूथ पर 200 वोट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट और विधानसभा चुनाव की लिस्ट के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर क्यों है?
सपा प्रमुख ने मांग की कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सभी वोटों को आधार कार्ड से लिंक किया जाए। उन्होंने कहा, “बीएलओ के माध्यम से आंकड़ों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने इस संबंध में एक विस्तृत प्रारूप तैयार किया है और जल्द ही चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेंगे।”
‘जीरो टॉलरेंस’ का वादा हुआ जीरो
प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर प्रहार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा पूरी तरह विफल हो चुका है। उन्होंने मेरठ की हालिया घटना का जिक्र किया, जहां एक मां पर कातिलाना हमला कर बेटी को अगवा कर लिया गया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की स्थिति पर चिंता जताते हुए दावा किया कि वहां प्रतिदिन पांच महिलाएं हिंसा का शिकार हो रही हैं और हर 15 दिन में दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्राइम और माफिया राज का आरोप
अखिलेश यादव ने कफ सिरप मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि जो पहले स्थानीय अपराध लग रहा था, वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का संगठित अपराध साबित हो रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दावों के विपरीत उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म होने के बजाय और अधिक फल-फूल रहा है। सपा प्रमुख ने चेतावनी दी कि महिला सुरक्षा के झूठे दावे करने वाली इस सरकार को प्रदेश की जनता 2027 के विधानसभा चुनावों में सत्ता से बेदखल कर देगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply