
यूनिक समय, गोवर्धन। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पोषण हेतु हर गाँव में आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण किया जाता जिसमे की माँ व बच्चे तंदुरुस्त रहें। मगर गोवर्धन तहसील के गांव नगला अक्खा नागल के ग्रामीणो में नाराजगी देखने को मिली जहाँ आंगनवाड़ी केंद्र पर वितरण को आया पोषाहार का राशन सड़ा गला निकला जिससे बदबू आ रहीं थी।
ग्रामीणों ने सडे राशन को लेने से मना कर दिया और शासन व आंगनवाड़ी संचालिका के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये बताया कि जो राशन उनको वितरण कराया जा रहा है वह सड़ा गला है जो की खाने योग्य नहीं है ग्रामीणों के अनुसार इस राशन से बदबू आ रहीं है इस सडे राशन को पशु भी नहीं खा सकता। ग्रामीण महिला व पुरुषो ने आंगनवाड़ी संचालिका पर आरोप लगाया।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply