सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी; ‘सीमा पार अब भी सक्रिय हैं 8 आतंकी कैंप, दोबारा हिमाकत हुई तो …’

सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई बड़ी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख ने दो टूक शब्दों में स्पष्ट कर दिया है कि भारत की उत्तरी सीमाओं पर स्थिति फिलहाल स्थिर जरूर है, लेकिन सेना की चौकसी में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने पाकिस्तान को आगाह किया है कि भारत हर स्तर पर कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है।

8 आतंकी कैंप रडार पर

जनरल द्विवेदी ने खुलासा किया कि खुफिया इनपुट के अनुसार, सीमा पार अभी भी 8 आतंकी ट्रेनिंग कैंप पूरी तरह सक्रिय हैं। इनमें से 2 कैंप अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर और 6 कैंप नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित हैं। अनुमान है कि इन कैंपों में 100 से 150 आतंकी मौजूद हैं, जो भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहे हैं। सेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि यदि इन ठिकानों से कोई भी उकसावे वाली कार्रवाई हुई, तो भारतीय सेना दोबारा सख्त सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।

‘ऑपरेशन सिंदूर’

सेना प्रमुख ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की रणनीतिक स्पष्टता को साबित कर दिया है। इस अभियान के तहत निर्धारित 9 लक्ष्यों में से 7 को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। भारत ने पहली बार परमाणु और पारंपरिक युद्ध के बीच की क्षमता का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई। यह संदेश दिया गया कि भारत हर स्तर पर जवाब देने में सक्षम है। 10 मई के बाद से जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और स्थानीय नागरिकों का सेना पर विश्वास बढ़ा है।

तनाव कम करने की कोशिश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डीजीएमओ स्तर पर यह सहमति बनी थी कि दोनों देश अपनी फॉरवर्ड तैनाती (Forward Deployment) कम करेंगे। तनाव के दौरान जो अतिरिक्त सैन्य मूवमेंट हुआ था, उसे वापस तय स्थानों पर भेज दिया गया है। परमाणु हथियारों के मुद्दे पर सेना प्रमुख ने साफ किया कि सेना की ओर से ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है, यह विषय केवल राजनीतिक मंचों तक सीमित रहा है।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जानकारी दी कि हाल के दिनों में जम्मू क्षेत्र में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन का मुद्दा भारत-पाकिस्तान डीजीएमओ (DGMO) स्तर की नियमित बातचीत में गंभीरता से उठाया गया है। भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि ऐसी गतिविधियां तुरंत बंद होनी चाहिए। सेना प्रमुख के अनुसार, पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारतीय सैन्य तैनाती और तैयारियों को भांपने की कोशिश कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अभी तक नहीं देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’; बताई ये वजह

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*