
यूनिक समय, नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक शानदार खबर के साथ हुई है। आईसीसी (ICC) द्वारा जारी साल की पहली वनडे रैंकिंग में भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्यों कहा जाता है। लगभग 1403 दिनों के लंबे इंतजार के बाद कोहली ने वनडे क्रिकेट की नंबर-1 कुर्सी पर दोबारा कब्जा जमा लिया है। खास बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया के ही कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी का मिला इनाम
विराट कोहली की इस छलांग के पीछे उनकी हालिया जबरदस्त फॉर्म है। साल 2026 के पहले ही मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 93 रनों की आक्रामक पारी खेलकर अपनी मंशा साफ कर दी थी। नई रेटिंग के अनुसार, विराट कोहली अब 785 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। कोहली पिछले पांच मैचों से एक बार भी 50 से कम के स्कोर पर आउट नहीं हुए हैं। इसी निरंतरता ने उन्हें करीब 4 साल बाद फिर से शिखर पर पहुंचाया है।
रोहित शर्मा को हुआ बड़ा नुकसान
रैंकिंग के इस ताजा अपडेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए खबर अच्छी नहीं रही। साल की शुरुआत में नंबर-1 पायदान पर काबिज रोहित अब दो स्थान फिसलकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनके बल्ले से महज 26 रन निकले, जिसका असर उनकी रेटिंग पर पड़ा। रोहित अब 775 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को भी फायदा हुआ है और वे 784 अंकों के साथ कोहली के बेहद करीब (दूसरे नंबर पर) पहुंच गए हैं।
अगली रैंकिंग में फिर हो सकता है उलटफेर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज अभी जारी है। वर्तमान रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर के बीच सिर्फ एक रेटिंग अंक का फासला है। सीरीज के बचे हुए मैचों में कोहली, मिचेल और रोहित शर्मा का प्रदर्शन यह तय करेगा कि सीरीज खत्म होने के बाद टॉप की कुर्सी किसके पास रहती है। यदि रोहित आगामी मैचों में बड़ी पारी खेलते हैं, तो वे फिर से टॉप की ओर बढ़ सकते हैं, वहीं कोहली की नजरें अपनी बढ़त को मजबूत करने पर होंगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply