Mathura News: चाय की दुकान पर स्टूल उठाते ही गिरा शख्स, चंद सेकंड में थम गईं सांसें; सामने आया VIDEO

चाय की दुकान पर स्टूल उठाते ही गिरा शख्स

यूनिक समय, मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। शहर के व्यस्त गोवर्धन चौराहे के पास एक शख्स अपनी सर्दी का इलाज कराने अस्पताल आया था, लेकिन किसे पता था कि वहां उसकी जिंदगी का आखिरी सफर शुरू होने वाला है। चाय की दुकान पर सामान्य रूप से बातचीत कर रहा व्यक्ति अचानक साइलेंट हार्ट अटैक का शिकार हुआ और देखते ही देखते मौत के आगोश में समा गया। इस पूरी घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बातचीत करते-करते गिरा शख्स

मृतक की पहचान कृष्णानगर स्थित राधा नगर पुलिया निवासी देवकीनंदन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, देवकीनंदन बुधवार को गोवर्धन चौराहे पर स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी सर्दी-जुकाम का इलाज कराने पहुंचे थे। अस्पताल में नंबर आने का इंतजार करते समय उनकी इच्छा चाय पीने की हुई, जिसके बाद वे बगल में ही स्थित एक चाय की दुकान पर चले गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे वहां मौजूद एक महिला और अन्य लोगों से बेहद सहज तरीके से बातचीत कर रहे थे।

स्टूल उठाते ही हुआ अटैक

बातचीत के दौरान देवकीनंदन बैठने के लिए जैसे ही एक स्टूल उठाने के लिए झुकते हैं, अचानक उन्हें तेज अटैक पड़ता है। वे लड़खड़ाते हैं और सीधे जमीन पर गिर जाते हैं। पास खड़ी महिला ने उन्हें पकड़ने और संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देवकीनंदन पूरी तरह अचेत हो चुके थे। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्हें उठाकर पास के ही अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी सांसें टूट चुकी थीं। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साइलेंट हार्ट अटैक का बढ़ता खतरा

मथुरा की यह घटना देश में बढ़ रही अचानक मौतों की कतार में एक और डरावना उदाहरण है। पिछले कुछ समय में युवाओं और चलते-फिरते लोगों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव, बिगड़ी जीवनशैली और ठंड के मौसम में नसों के सिकुड़ने से हार्ट पर दबाव बढ़ता है। यह घटना हमें आगाह करती है कि शरीर में होने वाले छोटे से छोटे बदलाव को भी नजरअंदाज न करें और नियमित तौर पर कार्डियक चेकअप करवाते रहें।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: रोहित शर्मा को पछाड़ आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे विराट; बने वनडे वनडे सीरीज के नंबर-1 बल्लेबाज

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*