India News: नितिन नवीन होंगे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष; पार्टी ने जारी किया चुनाव का शेड्यूल

नितिन नवीन होंगे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की रणभेरी बजा दी है। पार्टी द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे बिहार के दिग्गज नेता नितिन नवीन का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

निर्वाचन का पूरा शेड्यूल:

पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा सांसद के. लक्ष्मण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में संपन्न होगी। 19 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन होगा। 19 जनवरी को ही शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक दस्तावेजों की जांच होगी। इसके साथ ही शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी। यदि आवश्यकता पड़ी तो 20 जनवरी को मतदान होगा, अन्यथा इसी दिन नए अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि वर्तमान राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए किसी अन्य नेता द्वारा दावेदारी की संभावना न के बराबर है, जिससे नितिन नवीन का चयन सर्वसम्मति से होना निश्चित है।

कौन हैं नितिन नवीन?

45 वर्षीय नितिन नवीन भाजपा के उन युवा और ऊर्जावान चेहरों में शुमार हैं, जिनकी सांगठनिक क्षमता का लोहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मानते हैं। वह भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। वह पटना की बांकीपुर विधानसभा सीट से लगातार पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं।

बिहार की एनडीए सरकार में वह दो बार मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में उनके नेतृत्व में भाजपा ने शानदार चुनावी सफलता हासिल की थी। वह वैचारिक रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रति समर्पित रहे हैं, जिससे उन्हें संगठन और संघ के बीच बेहतर तालमेल बिठाने वाला नेता माना जाता है।

नए अध्यक्ष के सामने बड़ी चुनौतियां

जेपी नड्डा के बाद अब नितिन नवीन के कंधों पर 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी और आगामी कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने का भारी दारोमदार होगा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उनके छोटे से कार्यकाल (14 दिसंबर से अब तक) में ही संगठन में नई ऊर्जा देखी गई है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026: 29 शहरों में बीजेपी की ‘महा-लहर’; BMC से खत्म हुआ ठाकरे परिवार का वर्चस्व

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*