
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नेशनल स्टार्टअप डे’ के अवसर पर देश के युवा इनोवेटर्स और उद्यमियों को संबोधित करते हुए भारत की बदलती आर्थिक और सामाजिक तस्वीर का खाका खींचा। स्टार्टअप इंडिया के 10 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए बताया कि कैसे एक दशक पहले “बर्बादी” माना जाने वाला रास्ता आज ‘विकसित भारत’ के निर्माण का सबसे मजबूत स्तंभ बन चुका है।
विज्ञान भवन से भारत मंडपम तक का सफर
प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप आंदोलन की विनम्र शुरुआत को याद करते हुए एक दिलचस्प तुलना की। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले विज्ञान भवन में हुए पहले कार्यक्रम में महज 500 से 700 युवा जुटे थे। आज स्टार्टअप्स की संख्या और उनके प्रति उत्साह इतना बढ़ चुका है कि आयोजन स्थल विज्ञान भवन से बदलकर भारत मंडपम हो गया है।
पीएम ने कहा कि आज भारत मंडपम जैसे विशाल आधुनिक केंद्र में भी जगह कम पड़ने लगी है। यह बदलाव केवल स्थान का नहीं, बल्कि भारत की नवाचार क्षमता और वैश्विक स्वीकार्यता का प्रतीक है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है।
जब स्टार्टअप को कहा गया था ‘सर्वनाश’
पीएम मोदी ने समाज की पुरानी सोच पर प्रहार करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि 10 साल पहले जब एक युवती ने अपनी सुरक्षित कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने की बात अपनी मां को बताई, तो मां की पहली प्रतिक्रिया थी— “सर्वनाश! तुम बर्बादी की राह पर क्यों जा रही हो?” > “उस समय स्टार्टअप को असुरक्षा और आर्थिक विनाश के रूप में देखा जाता था। लेकिन आज, उसी ‘बर्बादी की राह’ को देश के विकास की मुख्यधारा माना जा रहा है। अब युवा ‘नौकरी चाहने वाले’ (Job Seeker) नहीं, बल्कि ‘नौकरी देने वाले’ (Job Provider) बन रहे हैं।”
स्टार्टअप इंडिया के 10 साल
‘नेशनल स्टार्टअप डे’ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि स्टार्टअप इंडिया सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के सपनों के साकार होने की यात्रा है। 10 साल पहले व्यक्तिगत नवाचार के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी, लेकिन सरकार ने उन परिस्थितियों को चुनौती दी और युवाओं को ‘खुला आसमान’ दिया। पीएम मोदी ने वर्तमान स्टार्टअप फाउंडर्स को ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य का असली सारथी बताया। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की आंखों में उन्हें नए भारत का उदय स्पष्ट दिखाई देता है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: India News: नितिन नवीन होंगे भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष; पार्टी ने जारी किया चुनाव का शेड्यूल
Leave a Reply