
यूनिक समय, मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित कुशक गली में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब अज्ञात हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल युवक को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।कुशक गली निवासी राजेश ने बताया कि उसके बेटे शिवम (25) के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन पर बातचीत के बाद शिवम यह कहकर घर से निकला था कि वह अभी दस मिनट में लौट आएगा। लेकिन वह जैसे ही कुशक गली के समीप पहुंचा वहां उसे अज्ञात युवकों ने घेर लिया। अज्ञात युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहू लुहान कर दिया।
गली में हुई इस घटना को देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों में दिन दहाड़े हुई इस घटना से दहशत फैल गई। लोगों ने शिवम पर हुए हमले और उसके बुरी तरह से घायल होने की बात बताई। इस पर शिवम के पिता और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई। पिता युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है।
कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय दोनों पक्ष नशे की हालत में थे। आरोपियों की तलाश को एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और घायल के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Mathura News: सदर बाजार क्षेत्र स्थित तहसील के साइकिल स्टेंड पर खड़ी बाइक में लगी आग; मचा हड़कंप
Leave a Reply