
यूनिक समय, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट खेमे में कोच और खिलाड़ी के फॉर्म को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मनोज तिवारी ने असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट के उस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को ‘कम मैच प्रैक्टिस’ का नतीजा बताया था।
यान टेन डोशेट का विवादित बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे (26 रन) और राजकोट वनडे (24 रन) में रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि ये लो-स्कोर शायद पर्याप्त मैच प्रैक्टिस न होने की वजह से हो सकते हैं। इस टिप्पणी ने भारतीय क्रिकेट हलकों में हलचल पैदा कर दी, क्योंकि रोहित ने हाल ही में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक शानदार शतक भी जड़ा था।
मनोज तिवारी का तीखा प्रहार
मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए टेन डोशेट को उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आईना दिखाया। तिवारी ने कहा “रयान टेन डोशेट मेरे साथ केकेआर में रहे हैं, वह अच्छे इंसान हैं लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा के करियर के 5% के बराबर भी नहीं है। जब आप टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हों, तो सार्वजनिक रूप से अपने खिलाड़ी का मनोबल गिराना सही नहीं है।”
तिवारी ने आगे याद दिलाया कि रोहित ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और हाल ही में देश को चैम्पियंस ट्रॉफी भी दिलाई है। ऐसे में उनकी प्रैक्टिस पर सवाल उठाना समझ से परे है।
इंदौर वनडे पर टिकीं निगाहें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। रोहित शर्मा, जो पहले ही टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके हैं, उनके लिए यह मैच कोच की टिप्पणी का जवाब बल्ले से देने का बेहतरीन मौका है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी करेगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply