T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश को दी 21 जनवरी तक की डेडलाइन, अगर इनकार किया तो स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

ICC has given Bangladesh a deadline

यूनिक समय, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनातनी अब आर-पार की स्थिति में पहुंच गई है। बांग्लादेश द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से इनकार करने के बाद, ICC ने शनिवार को ढाका में हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में BCB को 21 जनवरी तक का अंतिम समय दिया है। ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि बांग्लादेश अपनी टीम भारत भेजने के लिए तैयार नहीं होता है, तो टूर्नामेंट से उनका पत्ता कट सकता है और उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जा सकता है।

क्या है विवाद की मुख्य जड़?

विवाद की शुरुआत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) पर हो रहे हमलों और हत्याओं के बाद हुई। इन घटनाओं के विरोध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी। मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन विरोध के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। इस फैसले से बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने न केवल अपने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से भी कतरा रही है।

BCB की मांगें और ICC का कड़ा रुख

बैठक के दौरान BCB ने दो प्रमुख प्रस्ताव रखे, जिन्हें ICC ने सिरे से खारिज कर दिया है। BCB चाहता है कि उनके मैच भारत के बजाय को-होस्ट श्रीलंका में कराए जाएं।बांग्लादेश ने मांग की थी कि उन्हें ग्रुप-C (कोलकाता/मुंबई) से हटाकर ग्रुप-B में डाल दिया जाए, ताकि उनके सभी मैच श्रीलंका में हों। ICC ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल अब नहीं बदला जाएगा। ICC का मानना है कि बांग्लादेशी टीम को भारत में कोई विशेष सुरक्षा खतरा नहीं है और उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश के मैच

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप-C में रखा गया है और उनके शुरुआती तीन मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने हैं:

7 फरवरी: बनाम वेस्टइंडीज (कोलकाता)

9 फरवरी: बनाम इटली (कोलकाता)

14 फरवरी: बनाम इंग्लैंड (कोलकाता)

17 फरवरी: बनाम नेपाल (मुंबई)

अंतिम फैसला और वैकल्पिक टीम

अगर 21 जनवरी तक BCB अपनी स्थिति साफ नहीं करता है या भारत आने से मना कर देता है, तो ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप का टिकट मिल सकता है। अब पूरी दुनिया की नजरें 21 जनवरी पर टिकी हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: World: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर दी बड़ी चेतावनी “अब समय आ गया है और यह किया जाएगा!”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*