Mathura News: नगर निगम के आयुक्त ने समझाई योजना; ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को राहत, पंजीकरण शुल्क पर मिलेगा बीमा

municipal commissioner explained the plan

यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम सीमा में चल रहे ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा पंजीकरण शुल्क को लेकर धरना पर बैठे आंदोलनकारियों की बातचीत सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुई। ई-रिक्शा और ऑटो यूनियन से जुड़े लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। नगर आयुक्त जग प्रवेश तथा अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह से मुलाकात की। चालकों ने बातचीत के लिए अधिकारियों का धन्यवाद किया।

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम द्वारा हर वाहन से तीन हजार रुपये वार्षिक पंजीकरण शुल्क लिया जा रहा है। इसी शुल्क को लेकर चालकों में नाराजगी थी और वे कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। बैठक में इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई।

नगर आयुक्त ने चालकों को समझाया कि पंजीकरण के लिए ली जा रही राशि चालकों के हित में ही खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन ई-रिक्शा और ऑटो का पंजीकरण हो चुका है, उनके लिए लगभग पांच सौ से छह सौ रुपये तक का बीमा कराया जाएगा। इससे किसी दुर्घटना की स्थिति में चालकों को आर्थिक मदद मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि जो अभी बाकी लोग बचे है,वो भी अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र ही कराए। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा करीब बीस से अधिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इससे ई-रिक्शा चालकों को चार्जिंग की सुविधा आसानी से मिल सकेगी और कम रूपये में चार्जिंग कर सकेगे। इसके अलावा चालकों के लिए शौचालय, पार्किंग की व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने कहा कि पंजीकरण शुल्क से मिलने वाला पैसा किसी अन्य कार्य में नहीं लगाया जाएगा, बल्कि इससे चालकों को सीधा लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने और समय पर पंजीकरण कराने की अपील की। यूनियन के लोगों ने संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि नगर निगम द्वारा बताई गई सुविधाएं जल्द शुरू होंगी। बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकलने से चालकों में राहत मिलेगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: India News: भारत पहुंचे यूएई राष्ट्रपति नाहयान, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगकर किया स्वागत

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*