
यूनिक समय, मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र में पुराने रेलवे फाटक के समीप लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर मंगलवार को नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने सख्त कार्रवाई की। नगर आयुक्त जगप्रवेश एवं अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के निर्देशन में नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया।
यह क्षेत्र श्रीकृष्ण जन्मस्थान के कारण अत्यंत संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला माना जाता है। पुराने फाटक के आसपास दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा सड़क किनारे अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिससे आए दिन यातायात बाधित हो रहा था। श्रद्धालुओं, स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे आपात सेवाओं के आवागमन में भी दिक्कत होती थी।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूर्व में अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस के माध्यम से स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया था कि निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा नगर निगम द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बावजूद कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके चलते मंगलवार को बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिक्रमण से न केवल यातायात प्रभावित होता है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटने से अब काफी सुविधा होगी।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply