Mathura News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई; गैंग नंबर डी-52 के चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Four notorious robbers from gang number D-52 have been arrested

यूनिक समय, मथुरा। नौहझील पुलिस ने जिले में गैंग नंबर डी-52 पर अपराधिक गतिविधियों में रजिस्ट्रर्ड गैंग के चार सदस्यों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। घटनाओं को अंजाम देने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथिायर कारतूस भी बरामद किए।

थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन संख्या 68 आगरा- नोएडा पर गश्त करते हुए पहुंचे। पुलिस टीम ने एक्सप्रेस वे की पुलिया के नीचे पुलिस को एक संदिग्ध कार नजर आई। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की। कार में मौजूद लोगों की तलाशी की तो पुलिस को उनके कब्जे से देशी तमंचे कारतूस, छुरे व एटीम के अलावा एटीएम को काटने वाले अन्य औजार भी मिल गए। इसके साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पुलिस वर्दी भी बरामद हुई।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में जगदीश निवासी बाजना रोड नौहझील, कृष्णा निवासी मायारामगढ़ी थाना खैर जिला अलीगढ़, योगेंद्र उर्फ यश निवासी ग्राम नगरिया दरकना थाना खैर जिला अलीगढ़ व पवन निवासी ग्राम साढ़ू की नगरिया थाना खैर जिला अलीगढ़ है। पूछताछ में पुलिस को पता लगा की चारों गिरफ्तार अभियुक्त गैंग नंबर डी 52 के सक्रिय सदस्य हैं।

पुलिस को इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि गैंग हथियारों के बल पर व्यापारियों से लूटपाट करता है। उनके द्वारा गैंग में नए सदस्यों को जोड़ कर हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी को पहनकर बैंक एटीएम काटने और हाइवे और एक्सप्रेस वे पर वाहनों को पुलिस की वर्दी से रुकवाकर लूटपाट करता है। पुलिस की वर्दी को देख कर वाहन रुक जाते हैं। इसी तरह एटीएम के पास पुलिस की वर्दी पहनकर जाने से कोई शक नहीं करता है।

इसके साथ ही घटना में प्रयोग की जाने वाली गाड़ी में आगे की नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं। इसके साथ ही पीछे की नंबर प्लेट पर नंबरों को कम कर देते हैं जिससे घटना करने के बाद भागने पर उन्हें कोई तलाश नहीं कर पाए। गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम में, उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह, संजय कुमार, शिवम कुमार, रणजीत सिंह, रोहित सिंह के साथ पुलिस टीम थी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: OpenAI 2026 में लॉन्च कर सकता है अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस; जॉनी आइव के साथ मिलकर रची बड़ी क्रांति

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*