Mathura News: ईंट भट्टे पर नाबालिग किशोरी की रेप के बाद गला घोंटकर हत्या; चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव

A minor girl was raped and then strangled to death at a brick kiln

यूनिक समय, कोसीकलां (मथुरा)। कोसीकलां क्षेत्र स्थित शाहपुर के एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर परिवार की एक नाबालिग किशोरी के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को झुग्गी के बाहर पड़ी चारपाई पर डाल दिया गया। घटना से भट्टे के मजदूरों ही नहीं आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शाहपुर गांव में भजनलाल ठाकुर लाल का जयभोला ईट भट्टा है। ईंट भट्टे पर अलीगढ़ का रहने वाला एक परिवार ईंट की थपाई करने का काम करता था। यह परिवार भट्टे पर बनी एक झुग्गी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। बताया गया कि बच्चों के माता पिता अलीगढ़ गए हुए थे। भट्टे की झुग्गी में उसकी दो बेटी और एक छोटा बेटा रह गया था।

बताया गया किशोरी मुस्कान (14) कल सायं को भट्टे के समीप बनी परचून की मनोज की दुकान के आस-पास देखी गई थी। इसके बाद वह रात को 12 बजे तक अपने बहन भाई के पास झुग्गी में नहीं पहुंची। मुस्कान के छोटे भाई बहन उसे लेकर चिंतित रहे। आज प्रात: करीब सात बजे मुस्कान का खून से लथपत शव उसकी झुग्गी के बाहर पड़ी चारपाई पर पड़ा मिला। किशोरी के गले में रस्सी से हत्या की गई थी। किशोरी के शव इस तरह देख भट्टे पर काम करने वाली लेबर और परिवारों में भय व दहशत फैल गई। लोगों को जब इस वीभत्स कांड का पता लगा तो आस-पास के लोगों में भी सनसनी फैल गई। पुलिस को भी बताया गया।

पुलिस ने फॉरंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। मुस्कान के माता पिता को भी इस बारे में सूचना दी गई। उसके माता पिता भी भट्टे पर आ गए। लोगों को इस बात की आशंका है कि मुस्कान के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को यहां चारपाई पर लाकर डाला गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दुकानदार मनोज आज दुकान बंद करके चला गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: OpenAI 2026 में लॉन्च कर सकता है अपना पहला फिजिकल एआई डिवाइस; जॉनी आइव के साथ मिलकर रची बड़ी क्रांति

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*