
यूनिक समय, नई दिल्ली। अपने आर्थिक संकट, कंगाली और आतंकवाद को लेकर अक्सर वैश्विक मंचों पर घिरने वाला पाकिस्तान अब एक बेहद अजीबोगरीब और मजाकिया घटना को लेकर चर्चा में है। इस बार पाकिस्तान ने किसी नीति या युद्ध की वजह से नहीं, बल्कि एक ‘नकली’ पिज्जा आउटलेट के कारण अपनी अंतरराष्ट्रीय फजीहत कराई है। मामला पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से जुड़ा है, जिन्होंने बड़े ताम-झाम के साथ सियालकोट में एक ‘पिज्जा हट’ (Pizza Hut) का उद्घाटन किया, जो बाद में फर्जी निकला।
रिबन कटा और खुल गई पोल
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सियालकोट कैंटोनमेंट इलाके में एक नए पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने वहां विधिवत रिबन काटा, फोटो खिंचवाए और इसे विकास के प्रतीक के तौर पर पेश किया गया। जैसे ही उद्घाटन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, असली पिज्जा हट पाकिस्तान (Pizza Hut Pakistan) की नजर इन पर पड़ी। कंपनी ने बिना देर किए एक आधिकारिक बयान जारी कर दुनिया को बताया कि सियालकोट में खुला यह आउटलेट पूरी तरह अनाधिकृत (Unauthorized) है और इसने गलत तरीके से ब्रांड के नाम और लोगो का इस्तेमाल किया है।
पिज्जा हट का सख्त स्पष्टीकरण
पिज्जा हट ने अपने ग्राहकों को आगाह करते हुए स्पष्ट किया कि सियालकोट कैंटोनमेंट के इस रेस्टोरेंट को उनके नाम या ब्रांडिंग के तहत काम करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी। कंपनी ने बताया कि पाकिस्तान में उनके केवल 16 आधिकारिक आउटलेट हैं, जिनमें से 14 लाहौर में और 2 इस्लामाबाद में स्थित हैं। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की कि वे किसी भी स्टोर पर जाने से पहले उनकी आधिकारिक वेबसाइट से लोकेशन की पुष्टि जरूर करें। इस खुलासे ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने अनजाने में एक ‘नकली’ फ्रेंचाइजी का प्रचार कर दिया।
सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस देश का रक्षा मंत्री एक ब्रांड की असलियत नहीं पहचान सकता और बिना वेरिफिकेशन के किसी भी फर्जी आउटलेट का उद्घाटन करने पहुंच जाता है, वह देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे निभाएगा। आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान में कॉपीराइट और ट्रेडमार्क कानूनों की धज्जियां किस कदर उड़ाई जाती हैं, यह घटना उसका जीता-जागता उदाहरण है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply