Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर चलती बस बनी ‘आग का गोला’, खिड़कियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान

A moving bus on the Yamuna Expressway turned into a 'ball of fire'

यूनिक समय, मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक खौफनाक मंजर देखने को मिला, जब कानपुर से दिल्ली जा रही एक निजी बस में माइलस्टोन 110 के पास अचानक भीषण आग लग गई। चलती बस के इंजन से धुआं उठते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि यात्रियों ने सूझबूझ दिखाई और खिड़की-दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।

यात्रियों ने खिड़की से लगा दी छलांग

राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना ने एक्सप्रेस-वे पर सफर कर रहे अन्य वाहन चालकों को भी दहला दिया। चश्मदीदों के मुताबिक, बस पूरी तरह आग की लपेटों में घिरी हुई थी और काला धुआं आसमान छू रहा था। बस में सवार यात्री जैसे ही खतरे को भांप पाए, उन्होंने बस के रुकने का इंतजार किए बिना खिड़कियों से कूदना शुरू कर दिया। इस अफरा-तफरी के बीच एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और चारों ओर दहशत का माहौल बन गया।

कानपुर से दिल्ली जा रहे थे यात्री

बस में सवार यात्रियों की पहचान इजाज, अतुल, श्याम सिंह, सोनू, सरोज, उमा, अजय सोनी, शिवानी, आरती और दयाराम के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और वक्त रहते बाहर निकलने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।

दोबारा ताजा हुई कानपुर हादसे की यादें

यमुना एक्सप्रेस-वे की इस घटना ने पिछले साल नवंबर में कानपुर में हुए बस हादसे की याद दिला दी है। उस समय भी दिल्ली-वाराणसी स्लीपर डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई थी और 30-40 यात्रियों को बस से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं लंबी दूरी की बसों की फिटनेस और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Mathura: नेशनल हाईवे पर खौफनाक मंजर; युवक ने सरेराह चाकू से रेता अपना गला, चीख उठे राहगीर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*