Mathura: भूतेश्वर अंडरपास की जलभराव की समस्या से मिलेगी मुक्ति; 6 करोड़ की लागत से बिछेगी 1.8 किमी लंबी पाइपलाइन

Bhuteshwar underpass will be freed from the problem of waterlogging

यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मानसून के दौरान शहर के लिए नासूर बन चुके भूतेश्वर अंडरपास के जलभराव की समस्या अब बीते दिनों की बात हो जाएगी। नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने भूतेश्वर से मसानी चौराहे तक अंडरग्राउंड पाइपलाइन बिछाने के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त जग प्रवेश ने विधिवत पूजन कर इस परियोजना का शिलान्यास किया।

6 करोड़ की लागत, 1800 मीटर लंबी लाइन

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह पाइपलाइन भूतेश्वर अंडरपास से शुरू होकर मसानी चौराहे तक जाएगी, जिसकी कुल लंबाई लगभग 1800 मीटर होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 6 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पाइपलाइन के जरिए अंडरपास में जमा होने वाले बारिश के पानी को सीधे बाहर निकाला जाएगा, जिससे भारी बारिश के बावजूद यातायात बाधित नहीं होगा।

शहर के इन ‘हॉटस्पॉट’ पर रहता है संकट

नगर निगम के महाप्रबंधक (जल) मोहम्मद अनवर ख्वाजा के अनुसार, मथुरा में भूतेश्वर अंडरपास, नया बस अड्डा अंडरपास और पुराना बस अड्डा अंडरपास वे तीन प्रमुख ‘हॉटस्पॉट’ हैं, जहाँ जलभराव के कारण शहर की रफ्तार थम जाती है। इस समस्या के समाधान हेतु अभियान की शुरुआत भूतेश्वर अंडरपास से की गई है, क्योंकि यह मुख्य ट्रैफिक रूट का हिस्सा होने के कारण बारिश के दौरान हजारों लोगों के आवागमन को बुरी तरह प्रभावित करता है।

अधिकारियों का संकल्प

महापौर विनोद अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि जनता को जलभराव से मुक्ति दिलाना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, नगर आयुक्त जग प्रवेश ने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता (Quality Control) पर विशेष नजर रखी जा रही है और इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा ताकि आगामी वर्षा ऋतु में लोगों को कोई परेशानी न हो।

स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर

वर्षों से भूतेश्वर अंडरपास में नाव चलने जैसी स्थिति देख रहे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने इस कदम की सराहना की है। इस पाइपलाइन के बिछने से न केवल सड़क की उम्र बढ़ेगी, बल्कि जलजमाव के कारण होने वाली बीमारियों और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: बांग्लादेश ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार; भारत आने से किया साफ इनकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*