Mathura: सड़क हादसे में घायल आबकारी सिपाही के इलाज में बड़ी लापरवाही; जिला अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पता रहा जवान

Excise constable injured in a road accident

यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं की संवेदनहीनता का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल आबकारी सिपाही अभिराज के इलाज में जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे हैं। घायल सिपाही के साथी का दावा है कि अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी में लाने के बावजूद सिपाही को लावारिस हालत में स्ट्रेचर पर छोड़ दिया।

तेज रफ्तार बाइक ने मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, आबकारी सिपाही अभिराज अपने कार्यालय से किसी कार्यवश बाहर निकल रहे थे। तभी अचानक एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिराज सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए और उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। कार्यालय के सहयोगियों ने आनन-फानन में घायल सिपाही को जिला अस्पताल पहुँचाया।

घायल सिपाही के साथ अस्पताल पहुँचे उनके साथी राजेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने औपचारिकता के तौर पर सिटी स्कैन और एक्स-रे तो लिख दिया, लेकिन उसे कराने के लिए कोई भी अटेंडेंट या स्वास्थ्यकर्मी आगे नहीं आया। गंभीर हालत के बावजूद घायल सिपाही को स्ट्रेचर पर ही छोड़ दिया गया और लंबे समय तक कोई भी जिम्मेदार डॉक्टर सुध लेने नहीं पहुँचा। राजेश शर्मा ने इसे विभाग की बड़ी संवेदनहीनता करार देते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आम जनता का क्या होता होगा।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना और अस्पताल में हुई लापरवाही की सूचना दे दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने फिलहाल इन आरोपों पर अपनी ओर से कोई आधिकारिक सफाई पेश नहीं की है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Cricket News: बांग्लादेश ने किया T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार; भारत आने से किया साफ इनकार

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*