Kerala: तिरुवनंतपुरम में पीएम मोदी का मेगा रोड शो; ‘अमीरों की तरह अब रेहड़ी-पटरी वालों की जेब में भी होगा क्रेडिट कार्ड’

PM Modi's mega roadshow in Thiruvananthapuram

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में विकास की एक नई इबादत लिखी। एक विशाल रोड शो के जरिए जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य को रेलवे, तकनीक और गरीब कल्याण से जुड़ी हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। थंपानूर ओवरब्रिज से पुथरिकंडम मैदान तक निकले इस जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि केरल अब बदलाव की नई राह देख रहा है। प्रधानमंत्री ने न केवल विकास कार्यों का उद्घाटन किया, बल्कि राजनीतिक रूप से भी साफ कहा कि केरल अब एलडीएफ और यूडीएफ के दशकों पुराने चक्रव्यूह से मुक्ति चाहता है।

तिरुवनंतपुरम बनेगा देश का नया ‘स्टार्टअप हब’

प्रधानमंत्री ने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में केरल की क्षमता को पहचानते हुए तिरुवनंतपुरम को देश का बड़ा Startup Hub बनाने की पहल की है। इसके लिए उन्होंने CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और उद्यमिता हब की आधारशिला रखी। पीएम ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की भूमिका सबसे अहम है और पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में जो निवेश किया है, उसका लाभ अब धरातल पर दिखने लगा है।

रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ‘स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’

इस दौरे का सबसे क्रांतिकारी पहलू पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड का लॉन्च रहा। तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब क्रेडिट कार्ड केवल अमीरों की जेब की शोभा बढ़ाते थे, लेकिन अब रेहड़ी-पटरी वालों, ठेले वालों और फुटपाथ पर काम करने वाले साथियों के पास भी अपना क्रेडिट कार्ड होगा। यह एक यूपीआई लिंक्ड ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट फैसिलिटी है। इससे छोटे व्यापारियों को साहूकारों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी और उनका औपचारिक क्रेडिट इतिहास बनेगा। कार्यक्रम के दौरान केरल के 10 हजार और तिरुवनंतपुरम के 600 साथियों को यह कार्ड और ऋण प्रदान किए गए।

3 ‘अमृत भारत’ समेत 4 नई ट्रेनें

दक्षिण भारत के राज्यों के बीच क्षेत्रीय संपर्क (Regional Connectivity) को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने नागरकोइल-मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम-तांबरम और तिरुवनंतपुरम-चार्लापल्ली के बीच चलने वाली तीन ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस समेत कुल 4 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसमें त्रिशूर और गुरुवयूर के बीच शुरू की गई नई पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है, जो न केवल यात्रियों के लिए सुरक्षित और किफायती सफर सुनिश्चित करेगी, बल्कि आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच व्यापार एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी नई गति प्रदान करेगी।

मध्यम वर्ग और गरीबों को बड़ी राहत

संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। उन्होंने बताया कि केरल के सवा लाख शहरी गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर मिले हैं। इसके अलावा 12 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त करने से केरल के मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को सीधा लाभ हुआ है।आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का मुफ्त उपचार और पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से बिजली बिल जीरो करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

पीएम ने कहा कि अब एससी, एसटी, ओबीसी और मछुआरों के लिए सरकार खुद गारंटर बन रही है, जिससे उन्हें बैंकों से आसानी से लोन मिल रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा केरल में न केवल विकास की नई किरण लेकर आया है, बल्कि आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा-एनडीए के पक्ष में एक मजबूत माहौल बनाने का काम भी कर गया है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*