
यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 18वें ‘रोजगार मेले’ के तहत देश के 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस भव्य समारोह में पीएम मोदी ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए इसे उनके जीवन का ‘नया बसंत’ करार दिया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि ये केवल नियुक्ति पत्र नहीं हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के ‘इनविटेशन लेटर’ और विकसित भारत के संकल्प पत्र हैं।
2026 की नई शुरुआत
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि साल 2026 की शुरुआत इन युवाओं के लिए खुशियों की नई सौगात लेकर आई है। उन्होंने बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के महापर्व का जिक्र करते हुए कहा, “कल ही बसंत पंचमी बीती है और आज आपके जीवन में भी नई खुशियों का बसंत आया है। यह समय आपको संविधान के प्रति अपने दायित्वों को समझने और उन्हें निभाने का अवसर दे रहा है।”
‘नागरिक देवो भवः’
तेजी से बदलती वैश्विक तकनीक पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने युवाओं को निरंतर ‘अपग्रेड’ होने की सलाह दी। प्रधानमंत्री ने खुशी जताई कि करीब डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी ‘I GOT’ प्लेटफॉर्म के जरिए खुद को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने नए कर्मचारियों को ‘नागरिक देवो भवः’ का मूल मंत्र दिया, ताकि सरकारी सेवाओं में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बनी रहे।
रिफॉर्म एक्सप्रेस और नारी शक्ति का उदय
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर सवार है, जिसका लक्ष्य देश में ‘ईज ऑफ लिविंग’ और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देना है। इस मेले की एक बड़ी उपलब्धि यह रही कि 8,000 से अधिक बेटियों को नियुक्ति पत्र मिले। प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी लगभग दोगुनी हो गई है। उन्होंने वैश्विक व्यापार और मोबिलिटी समझौतों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब डिजिटल मीडिया और क्रिएटर इकोनॉमी का ग्लोबल हब बन रहा है, जिससे युवाओं के लिए विदेशों में भी अवसरों के द्वार खुल रहे हैं।
18वें रोजगार मेले के माध्यम से सरकार ने एक बार फिर युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। रेलवे, डाक, रक्षा और बैंकिंग जैसे विभिन्न विभागों में नियुक्त ये 61,000 युवा अब आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: US: भारत के खिलाफ 25% दंडात्मक टैरिफ को हटा सकता है अमेरिका; अमेरिकी वित्त मंत्री ने दिए बड़े संकेत
Leave a Reply