
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस (24 जनवरी) के अवसर पर आज राजधानी लखनऊ का ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ भारत की सांस्कृतिक और राजनीतिक चेतना का केंद्र बन गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह इस तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ‘विकसित भारत-विकसित यूपी’ की थीम पर आयोजित यह समारोह न केवल उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि इसे ‘बीमारू’ राज्य की श्रेणी से निकालकर देश की अर्थव्यवस्था का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के संकल्प का प्रतीक भी है।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर दिखेगी ‘मिनी यूपी’ की झलक
24 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की सांस्कृतिक, साहित्यिक और औद्योगिक विशिष्टताओं को एक ही मंच पर उतारा गया है। पर्यटन विभाग ने माघ मेला-2026, बुंदेलखंड के पर्यटन स्थलों और ईकोटूरिज्म बोर्ड की महत्वपूर्ण पहलों सहित 12 विशेष प्रदर्शनियां लगाई हैं। उत्सव में यूपी के पारंपरिक व्यंजनों का ‘फूड जोन’ आकर्षण का केंद्र है, जहाँ बनारसी कचौड़ी-सब्जी से लेकर अवधी कबाब और ब्रज की मिठाइयों का स्वाद चखने को मिल रहा है। मिशन शक्ति और वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष दीर्घाएं सजाई गई हैं।
सीएम योगी का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश अब नीतिगत उदासीनता को पीछे छोड़ चुका है। उन्होंने कहा, “श्रीअयोध्या धाम की आस्था, मथुरा की महिमा और काशी की दिव्यता से सुशोभित यह पुण्यभूमि अब आत्मनिर्भरता के शिखर की ओर बढ़ रही है।”
वैश्विक स्तर पर गूँजेगा ‘यूपी दिवस’
उत्तर प्रदेश सरकार का उत्साह इस बार सातवें आसमान पर है। यूपी दिवस केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के 20 अन्य राज्यों में भी यूपी सरकार के मंत्री मुख्य अतिथि बनकर इसे मना रहे हैं। फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से विदेशों में भी उत्तर प्रदेश की संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है।
DM और बैंकरों का सम्मान
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 जिलाधिकारियों (जौनपुर, आजमगढ़, हरदोई, अंबेडकरनगर और झांसी) को कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, युवाओं को ऋण वितरण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले SBI, BOI और PNB जैसे बैंकों के महाप्रबंधकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply