
यूनिक समय, नई दिल्ली। गूगल ने अपने यूजर्स के फोटो एडिटिंग अनुभव को पूरी तरह बदलने के लिए Google Photos में जेमिनी (Gemini) आधारित एआई फीचर्स को एकीकृत (Integrate) कर दिया है। अब आपको फोटो एडिट करने के लिए जटिल टूल्स सीखने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप केवल बोलकर या टाइप करके अपनी तस्वीरों को प्रोफेशनल लुक दे सकेंगे। गूगल ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल के जरिए इस क्रांतिकारी अपडेट की घोषणा की है।
“Help me edit”: एक कमांड और फोटो तैयार
गूगल ने एडिटिंग को बेहद सरल बनाने के लिए “Help me edit” विकल्प पेश किया है। यूजर को गूगल फोटोज ऐप में जाकर बस अपनी पसंद का फोटो चुनना है और “Help me edit” कमांड देना है। आप एआई के साथ बातचीत की तरह कमांड दे सकते हैं। जैसे— “बैकग्राउंड का रंग नीला कर दो” या “फोटो की ब्राइटनेस बढ़ा दो”। एआई आपकी भाषा समझकर तुरंत बदलाव कर देगा।
इन तीन फीचर्स से लैस हुआ Google Photos
गूगल ने इस अपडेट में तीन मुख्य एआई संचालित फीचर्स को शामिल किया है।
पर्सनलाइज्ड एडिट: अगर आप किसी ग्रुप फोटो से किसी अनचाहे व्यक्ति या वस्तु (Element) को हटाना चाहते हैं, तो अब आपको किसी टूल को मैन्युअल रूप से इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं। बस एआई को कमांड दें और वह उसे सफाई से हटा देगा।
कन्वर्सेशनल इंटरफेस: यह फीचर एडिटिंग को एक चैटिंग अनुभव बनाता है, जहां एआई आपकी पसंद-नापसंद के हिसाब से फोटो में सुधार करता है।
नैनो बनाना (Nano Banana) इंटीग्रेशन: गूगल ने अपने शक्तिशाली ‘नैनो बनाना’ मॉडल को भी इसमें जोड़ा है। इसके जरिए फोटो में स्टाइल ट्रांसफर और गहरे ट्रांसफॉर्मेशन एक सिंगल क्लिक या कमांड से संभव होंगे।
केवल इन यूजर्स को मिलेगा मौका
गूगल का यह नया फीचर फिलहाल सीमित दायरे में पेश किया गया है। यह फीचर केवल 18 साल से ऊपर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वर्तमान में यह केवल एंड्रॉइड (Android) यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। गूगल ने इसे सबसे पहले भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में उतारा है। गूगल का उद्देश्य जटिल एडिटिंग प्रक्रिया को एआई के जरिए इतना आसान बनाना है कि कोई भी आम यूजर अपनी साधारण फोटो को भी कलाकृति में बदल सके।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़े: Russia-Ukraine War: रूसी ड्रोन ने यूक्रेन की पैसेंजर ट्रेन को बनाया निशाना; 12 की मौत, कई घायल
Leave a Reply