Mathura News: यूजीसी कानून के खिलाफ क्षत्रिय राजपूत सभा और सवर्ण समाज ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

Kshatriya Rajput Sabha and the upper caste community staged a strong protest

यूनिक समय, मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए यूजीसी (UGC) के नए नियमों के खिलाफ अब सवर्ण समाज का गुस्सा फूट पड़ा है। मथुरा के देवीपुरा बाजना बाटी रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन परिसर में ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा और सवर्ण समाज के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इन नियमों को “काला कानून” करार देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

“शिक्षा व्यवस्था में असंतुलन पैदा करेगा यह कानून”

ब्रज मंडल क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में वक्ताओं ने सरकार की नीतियों पर तीखे सवाल उठाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून सामान्य वर्ग के छात्रों के भविष्य के लिए विनाशकारी साबित होगा और इससे शिक्षा व्यवस्था की निष्पक्षता खत्म हो जाएगी। आरोप लगाया गया कि सरकार ने बिना किसी व्यापक विचार-विमर्श के इस कानून को थोप दिया है, जिसका खामियाजा केवल जनरल वर्ग के युवाओं को भुगतना पड़ेगा। मुकेश सिंह सिकरवार ने कहा कि सवर्ण समाज पहले से ही एससी-एसटी एक्ट जैसे कड़े कानूनों के दुरुपयोग से त्रस्त है, और अब यूजीसी कानून के जरिए युवाओं में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शन

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रदर्शन स्थल पर सीओ रिफाइनरी, थाना हाईवे एसओ, और सतोहा व आजमपुर चौकी इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच यह विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन समाज के तेवरों ने भविष्य में बड़े आंदोलन के संकेत दे दिए हैं।

क्षत्रिय राजपूत सभा ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि यूजीसी के नए नियमों को बिना देरी किए वापस लिया जाए। यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो क्षत्रिय राजपूत सभा और अन्य सवर्ण संगठन मिलकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। नेताओं ने कहा कि यह केवल आज का मुद्दा नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के अस्तित्व और सम्मान की लड़ाई है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Tech News: Google Photos में AI का नया फीचर हुआ रोल आउट; अब बोलकर एडिट होंगे आपके फोटो

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*