नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में मचे घमासान के बीच वोडाफोन ने 255 रुपए का नया प्लान जारी किया है। कंपनी ने ये प्लान में जियो और एयरटेल को टक्कर देने के पेश किया है। बता दें कि जियो ने हाल में ही 251 रुपए का प्लान जारी किया था, जिसमें 2जीबी डेटा प्रति दिन मिल रहा है। जियो के इस प्लान की वैधता 51 दिन की है। वहीं एयरटेल ने भी 248 रुपए का प्लान जारी किया है जिसमें यूजर को लगभग यहीं सुविधाएं मिलती हैं। जिसके जवाब में वोडाफोन ने 255 रुपए का प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर को लोकल व एसटीडी फ्री कॉम, रोमिंग फ्री कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर को 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलते हैं। इस प्लान में यूजर को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि इस प्लान के तहत यूजर एक दिन में केवल 250 मिनट ही फ्री इस्तेमाल कर सकता है, वहीं हफ्ते में केवल 1000 मिनट ही फ्री मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने ये प्लान सभी सर्किल के लिए नहीं लॉन्च किया है। इस प्लान का फायदा केवल मुंबई, दिल्ली एनसीआर, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोव, पूर्वी यूपी व पश्चिमी यूपी के यूजर्स को ही मिलेगा। अन्य सर्किल के यूजर इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते हैं। गौतलब है कि IPL को ध्यान में रखते हुए जियो ने नया प्लान पेश किय थी, जिसमें 251 रुपए में यूजर्स को 51 दिन रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। नए पैक में यूजर को कुल 102 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही जियो ने लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग की घोषणा की है। इस गेम में यूजर लाइव मोबाइल गेम खेल सकते हैं और करोड़ों के इनाम जीत सकते हैं। वहीं बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 248 रुपए के डेटा पैक की पेशकश की है। इसमें ग्राहक को 51 दिन की वैधता के साथ 153 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जायेगा। जबकि एयरटेल ने 249 रुपए का नया प्रीपेड प्लान जारी किया है, जिसमें यूजर को 28 दिनों के लिए रोजाना 2जीबी डेटा मिल रहा है।
Leave a Reply