नई दिल्ली। एक केले की कीमत कितनी होगी यानि कि केला कितने रूपये दर्जन होगा आपका जबाब होगा कि बहुत ज्यादा भी हुआ तो 100 रूपये नहीं तो थोड़ा और ज्यादा मगर हम आपसे कहें कि एक केला 87000 का रूपये का पड़े तो सोचिए उसपर क्या बीतेगी। ये मामला सामने आया है ब्रिटेन से यहां नॉटिंघम में रहने वाली बॉबी गॉर्डन नाम की इस महिला ने ब्रिटेन स्थित सुपरमार्केट चेन से ऑनलाइन खरीददारी की थी। महिला ने ऑनलाइन खरीददारी करते हुए सामान ऑर्डर किए थे तब उसकी कीमत 100 पाउंड से कुछ कम था लेकिन जब उनके घर पर सामान के साथ बिल आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला को उसके सामान के लिए दिए गए बिल में एक केले के लिए 930.11 पाउंड का चार्ज किया गया। इस बिल में एक केले के लिए महिला से 87 हजार रुपए मांगे गए।
महिला ने जब बिल देखा तो उनकी आंखें फटी रह गईं। 930.11 पाउंड (87000 रुपए) केले की कीमत बताई गए थी। इस घटना के तुरंत बाद बॉबी ने गलत बिल दिए जाने के बारे में ट्वीटर पर जानकारी साझा की। उन्होंने एक-एक सामान के वजन और उसपर आए बिल का ब्योरा शेयर किया है। बॉबी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मुझे ऑनलाइन खरीदा सामान मिला। एक केले के लिए मुझसे 930.11 चार्ज किए गए।’ बता दें कि वहीं सुपरमार्केट चेन ने बिल बनाने में अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
Leave a Reply