खबर जरा हटके : जब लड़की ने ई कॉमर्स कंपनी Amazon से मांगा ‘सनम’, मिला ये जवाब

नई दिल्ली। अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां हर कोशिश करती हैं। देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन साइट अमेजॉन भी इसी बात में विश्वास रखती है। इसलिए इन दिनों ट्विटर पर अमेजॉन की तरफ से एक लड़की को दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एक लड़की ने अमेजॉन हेल्प के ट्विटर हैंडल पर सवाल पूछा और अमेजॉन हेल्प ने जो जवाब दिया वो वायरल हो गया। लड़की ने ट्वीट किया, ‘हाय अमेजन! आप खुद को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट कहते हैं, लेकिन घंटों तक खोजने के बाद भी मुझे अपनी पसंद का सामान नहीं मिला।’इस पर अमेजन ने रिप्लाई किया कि ‘हम ग्राहकों की जरूरत तो समझने की लगातार कोशिश करते हैं और उपलब्ध सामानों की लिस्ट भी बढ़ा रहे हैं। क्या आप बता सकती हैं कि आपको क्या चाहिए?’इसके बाद लड़की ने लिखा, ‘बस एक सनम चाहिए, आशिकी के लिए।’ फिर क्या था, अमेजन ने भी इसी अंदाज में रिप्लाई किया, ‘ये अक्खा इंडिया जानता है, हम तुमपे मरता है। दिल चीज क्या है जानम, अपनी जान तेरे नाम करता है।’अब अमेजन की तरफ से दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*