नई दिल्ली। हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का समय आ गया है और इस बार परिवार के साथ हवाई यात्रा आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। दरअसल पीक सीजन में हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में इस बार 30 पर्सेंट की कमी आई है। किराये में कमी से फ्लाइट की बुकिंग बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन इससे एयरलाइन कंपनियों के प्रॉफिट पर दबाव भी बढ़ेगा। अमूमन देखा जाता है कि गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घूमने जाते हैं। इससे ट्रैवल बिजनेस में तेजी आती है। इसे देखकर अक्सर एयरलाइंस किराया बढ़ा देती हैं, लेकिन अब इंडस्ट्री में कड़े मुकाबले की वजह से इसका उलटा हो रहा है। भारत में आज हवाई किराये दुनिया में सबसे कम हैं।
Leave a Reply