तोले बाबा हत्याकांड में कुख्यात रंगा-बिल्ला और उनके दो भाई बुधवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हो सके। इसके चलते कोर्ट में गवाही भी नहीं हो सकी। कोर्ट द्वारा इस संबंध में एसएसपी को सूचित किया गया है।
वर्ष 2015 में तोले बाबा की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में कुख्यात रंगा-बिल्ला, कासिम और नीरज को एडीजे तृतीय अमर पाल सिंह की अदालत में हाजिर होना था। बुधवार को चारों अभियुक्त कोर्ट में नहीं आ सके। बताया जाता है कि अभियुक्त रंगा-बिल्ला और कामेश को आगरा से तथा नीरज को अलीगढ़ जेल से कोर्ट में हाजिर होना था। वहीं उनके अधिवक्ता राधा रमन उपाध्याय द्वारा वकालत नामा वापस ले लिया।
इसके चलते कोर्ट में गवाही नहीं हो सकी। बुधवार को कोर्ट में वारदात के चश्मदीद दिनेश चतुर्वेदी की गवाही होनी थी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 मई निर्धारित की है। एडीजीसी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्तों के हाजिर न होने की जानकारी एसएसपी को दी गई है तथा अभियुक्तों की पेशी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Leave a Reply