भुवनेश्वर। जहरीले कोबरा के बारे में सुनकर भले ही आपके रोंगटे खड़े हो जाते हों, लेकिन उसका एक वीडियो देखने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस वीडियो को उस वक्त फिल्माया गया जब वह अंडे दे रहा था। उसने एक-एक कर 23 अंडे दिए, जिसे अब कृत्रिम तरीके से सेने का काम किया जा रहा है। यह नाजा नाजा प्रजाति का कोबरा था, जो आम तौर पर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और भूटान में पाया जाता है।वाकया ओडिशा के भुवनेश्वर का है, जहां यह कोबरा एक घर में घुस गया था। 27 अप्रैल को सांप पकड़ने वालों ने उस जहरीले कोबरे को उनके घर से निकाला। वे उसे जंगल में छोड़ने जा ही रहे थे कि उन्हें लगा कि जिस बैग में वे कोबरा को लेकर जा रहे हैं, उसमें तीन अंडे हैं।इन लोगों ने बिना समय गंवाए ओडिशा के स्नेक हेल्पलाइन पर फोन किया, जहां से उन्हें कोबरा को जंगल में नहीं, बल्कि स्नेक हेल्पलाइन दफ्तर लाने के लिए कहा गया, ताकि कोबरा यहां आराम से अंडे दे सके।स्नेक हेल्पलाइन दफ्तर में इस जहरीले कोबरे के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई। एक अधिकारी के मुताबिक, उसे एक प्लास्टिक के बॉक्स में रखा गया, जिसमें वेंटिलेशन की अच्छी व्यवस्था थी। उस प्लास्टिक के बॉक्स में पेपर भी बिछाया गया था, ताकि कोबरा सुरक्षित तरीके से अंडे दे सके।इसी दौरान अधिकारी ने कोबरा को अंडे देते कैमरे में कैद कर लिया, क्योंकि ऐसा आम तौर पर देखने को नहीं मिलता। कोबरा को देखकर भले ही और लोग कांप जाते हैं, लेकिन वन्यजीवों से प्यार और उनका संरक्षण करने वालों के लिए यह अद्भुत नजारा होता है।बाद में कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया। उसके अंडों को कृत्रिम तरीके से सेया जा रहा है, जिसमें करीब 60 दिनों का समय लगता है। इसके बाद ही सांप के बच्चे अंडे से बाहर निकल पाते हैं। इन अंडों से भी सांप के बच्चों के निकलने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया जाएगा।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कोबरा अपने अंडों को घेरकर बैठे हुए है। वीडियो बनाने के दौरान वह कई बार कैमरे की ओर देखता भी दिखा।यहां उल्लेखनीय है कि भारत में पाया जाने वाला कोबरा भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाने वाली सांप की चार प्रजातियों में से एक है, जिसे भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित किया गया है।
Leave a Reply