नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ भवन में लगी पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को हटा देना चाहिए। उन्होंने जिन्ना को लेकर उपजे विवाद को अनावश्यक बताया। अठावले ने संवाददाताओं से कहा कि जिन्ना की तस्वीर आजादी से पहले वहां लगी थी इसलिए उसके लगे रहने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यदि उसे हटाना पड़े तो हटा देना चाहिए। गौरतलब है कि एएमयू में जिन्ना की तस्वीर को लेकर बवाल हो गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिंदू युवा वाहिनी और एएमयू छात्रसंघ इसे लेकर आमने-सामने आ गए थे, जिसकी वजह से हिंसा की नौबत आ गई थी। योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के जिन्ना पर बयान से विवाद भी हुआ।
Leave a Reply