मथुरा। अब मथुरा के लोग पांच घंटे में लखनऊ पहुंच सकेंगे। यह सब एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बसों के दौड़ने से संभव होगा। अभी तक मथुरा से लखनऊ तक जाने वाली बसें वाया कानपुर जाती हैं। बस का रूट आगरा, टूंडला, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव होकर लखनऊ का था, लेकिन अब आगरा और फिर एक्सप्रेसवे से सीधे लखनऊ तक सफर होगा। इस हिसाब से 46 किलोमीट की दूरी कम हो रही है। किराया भी 20 रुपये कम देना पड़ेगा। दरअसल, मथुरा डिपो की आठ बसों को एक्सप्रेसवे होकर दौड़ाने का परमिट मिल गया है। मथुरा से लखनऊ तक का 460 किलोमीटर का जो सफर 10 घंटे में तय होता था अब वह पांच घंटे में पूरा होगा। यात्रियों को लखनऊ तक का किराया भी 495 रुपये देना पड़ता था, लेकिन एक्सप्रेसवे होकर जाने पर 475 रुपये किराया देना होगा।मथुरा डिपो की 8 बसों के अलावा ताज डिपो की पांच, फोर्ट की डिपो 5, फाउंड्री डिपो की 5 और बाह डिपो की दो बसों को एक्सप्रेसवे पर चलने का परमिट मिला है। एआरएम अक्षय कुमार ने बताया कि आठ बसों के परमिट मिलने के बाद एक्सप्रेसवे होकर बसों को दौड़ाया जाएगा। इन बसों की समय सारिणी तैयार की जा रही है। शुक्रवार से यह बसें मथुरा से लखनऊ के समयावधि में दौड़ाई जाएंगी।
Leave a Reply