वो समय बीत गया जब आपको अपना टैलेंट दिखाने के लिए ऑडिशन्स के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब हम डिजिटल एरा में जी रहे हैं. इंटरनेट आपका मंच है. लाखों स्मार्टफोन्स के जरिए आप लोगों की निगाहों में आ जाते हैं और ऑडियन्स भी ऐसी है जो आपका टैलेंट देखने को आतुर रहती है. कुछ ऐसा ही मामला केरल से सामने आया है. यहां एक कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर लल्लू अलफोंस ने लोगों को चौंका दिया है. उनका गाया हुआ गाना, यूट्यूब पर वायरल हो गया है. कोट्टायम की निवासी लल्लू ने , ‘मेरे ढोलना सुन’ गाना भाई की शादी में गाया. उनके इस गाने ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट का स्टार बना दिया. बीते महीने यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के ज्यादातर कमेंट्स इस बात के आ रहे हैं कि एक गैर हिन्दी भाषी महिला ने इतनी स्पष्टता से हिन्दी का गाना पूरे सुर में गाया. यूजर्स ने कमेंट किया है कि पूरा गाना सुनने के दौरान कहीं भी यह महसूस नहीं हुआ कि यह श्रेया घोषाल नहीं है. बता दें कि भूलभुलैया फिल्म के इस गाने को काफी मुश्किल माना जाता है, क्योंकि इसमें कई हाई नोट के सुर लगते हैं. इस गाने पर हर कोई परफॉर्मेंस नहीं दे पाता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब लल्लू गाना गा रही थीं, तो उस वक्त वहां मौजूद लोग उनकी इस सुरीली आवाज को अपने फोन में कैद कर रहे थे. इतना ही नहीं गाना खत्म होने पर उनका कोई रिश्तेदार बहुत खुश हो कर मंच तक पहुंच गया था
Leave a Reply