शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होता: कमल
बल्देव। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बल्देव द्वारा विकास खंड बल्देव के सभागार में बल्देव क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में इस सत्र में सेवा निवृत्त हुए 11 शिक्षक शिक्षिकाओं का विदाई समारोह एवम शैक्षिक उन्नयन संगोष्टी का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को माला दुपट्टा व साफा बांधकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया तथा उनके द्वारा दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए उनका अभिनंदन किया गया ।विदाई समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉक्टर कमल कोशिक एवं जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा व दीनदयाल धाम स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जी द्वारा सामूहिक रुप से मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए सभी 11 शिक्षकों को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया ।अपने संबोधन में डॉक्टर कमल कौशिक ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह हमेशा देश व समाज के लिए पथ प्रदर्शक व प्रेरणाप्रद होता है ।उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर जो संस्कार बाल मन में पड़ जाते हैं वही संस्कार बच्चों को दिशा व भविष्य तय करते हैं ।यह कार्य हमारे सेवानिवृत्त गुरुजनों द्वारा किया गया है ।उन्होंने इन शिक्षकों से प्रेरणा लेने की अपील की । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संरक्षक विनोद वैनर्जी ने कहा कि यह संगठन व संगठन से जुड़े शिक्षक हमेशा राष्ट्र हित को प्रथम प्राथमिकता देते हैं । उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए उन से निरंतर शिक्षा हित में सक्रिय रहने की अपील की। जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संगठन की कार्य योजना व कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। दीनदयाल धाम स्मारक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जी ने वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षकों की भूमिका उनकी वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर व्यापक चर्चा की । कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर सिंह ने व संचालन संजीव अग्रवाल व डॉक्टर जगदीश पाठक ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम को डॉ विवेक गर्गाचार्य ,खंड विकास अधिकारी श्वेतांक पांडे, देवेंद्र सारस्वत, शैक्षिक महासंघ के बलदेव ब्लॉक अध्यक्ष संतकुमार आदि ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर सुजीत वर्मा ,वीरेंद्र शर्मा, गौरी शंकर ,ओमवीर सिंह, सुशेंद्र मित्तल, बृजेश यादव ,डीपी सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, साहब सिंह, रूबी शाक्य, राखी ,अंजना शर्मा, रेनू ,चेतना शर्मा ,राजेश जैन, अनिल शर्मा ,राघवेंद्र सिंह, मनमोहन दुबे, भगवान दास ,एस प्रताप सिंह ,चंद्रभान सिंह ,महेंद्र,लालबहादुर शर्मा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply