मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करने वाली चाइल्ड लाइन को फिर शुरू किए जाने को महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी से मदद मांगी गई है। 1098 सेवा को फिर से शुरू कराने को पत्र भी लिखा गया है।
चाइल्ड लाइन संस्था की 1098 सेवा पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अपनी सेवाएं नहीं दे पा रही है। इससे बच्चों की मदद नहीं हो पा रही है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी से इसे लेकर मदद मांगी गई है। बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य सतीशचंद शर्मा ने उन्हें पत्र भी लिखा है।
यूं करती है चाइल्ड लाइन काम
चाइल्ड लाइन सक्रियता से काम करती है। हर जिले में एनजीओ को सक्रिय किया हुआ है। मुसीबत में फंसा कोई भी बच्चा 1098 पर फोन कर मदद मांगता है, तो उसे सूचित किया जाता है। टीम पहुंच कर बच्चे की मदद करती है।
बच्चों को दे रहे शिक्षा
जिला बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य/पीएलवी सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीशचंद शर्मा सड़क से कूड़ा बीनने वाले, मजदूरी करने वाले और मजदूरों के बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। इसके लिए वह तीन स्ट्रीट स्कूलों को चला रहे हैं।
Leave a Reply