मथुरा में जवाहर बाग में सांसद हेमामालिनी ने पूछा..‘मोर कितने हैं

मथुरा। मथुरा सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को जवाहरबाग का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने जवाहरबाग में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।अपने निरीक्षण में हेमामालिनी ने जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार से जवाहरबाग के संबंध में जानकारी ली। कहां क्या बन रहा है, कितने क्षेत्रफल में है और कौन सा काम कितनी लागत का है, इसके बारे में भी अधिकारियों से पूछा। सांसद ने जवाहरबाग के प्रस्तावित नक्शे का भी अवलोकन किया। जवाहरबाग में पैदल चलते समय यकायक उन्होंने पूछ लिया कि जवाहरबाग में मोर कितने हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पहले यहां बहुतायत में मोर थे, लेकिन अब यहां मोर नहीं हैं। अलबत्ता विकास कार्य पूरे होने और जवाहरबाग का प्राकृतिक स्वरूप वापस लौटने के बाद मोरों के भी दोबारा यहां आशियाने बनाने की उम्मीद है। 42.62 हेक्टेयर में बने जवाहरबाग के विकास के लिए शासन ने 15.93 करोड़ रुपये जारी किए थे। जवाहरबाग में वर्तमान में बाउंड्रीवाल, ओपन थियेटर, पार्क का विकास, पाथ वे, जॉगिंग ट्रैक, इंन्ट्रेंस प्लाजा का काम चल रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*