वृंदावन में बड़ी वारदात, ऑफिस में घुसकर बीमा एजेंट की गोली मारकर हत्या

वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में इंश्योरेंस कंपनी के एजेंट पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
हमलावरों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

राधा निवास के पंचायती गौशाला निवासी रूप किशोर शर्मा उर्फ रूपा शनिवार की देर शाम तकरीबन सवा 10 बजे अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी बीच गोलियों की आवाज से उनका ऑफिस गूंज उठा।

गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि रूपकिशोर जमीन पड़े हुए थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को नयति अस्पताल ले गई। जहां उनकी मौत हो गई।

बताया गया है कि दो अनजान लोग उनके ऑफिस में आए थे। लोगों ने उन पर शक जाहिर किया है। पुलिस भी कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस ने रूपा को ऑफिस सील कर दिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*