चौमुंहा। गांव आझई खुर्द स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को नारी चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान श्रीदेवी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री ठा. लक्ष्मीनारायन, एनपीआरसी बदन सिंह यादव एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. रमेश प्रताप सिंह नेे संयुक्त रूप से सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नोडल कार्डिनेटर मंजू राजपूत एवं प्रेमलता सैनी ने बालिका एवं लिंग भेद पर विचार प्रकट किए। एबीआरसी हरिओम शर्मा ने बालिकाओं की शिक्षा, संस्कार, संगति एवं समाज में अपनी पहचान पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर विद्यालय की पॉवर एंजिल राधिका शर्मा व गांव की अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन अनामिका सक्सैना ने किया।
Leave a Reply