मथुरा। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के लिए एक नया प्रोजेक्ट तैयार किया है। इसके तहत गोवर्धन तलहटी में चारों ओर बाउंड्रीवॉल पर श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक लिखे जाएंगे, ताकि परिक्रमा लगाने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक एहसास हो सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज के धार्मिक स्थलों की पुरातन पहचान को बरकरार रखते हुए उनका विकास कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एनजीटी भी गोवर्धन परिक्रमा मार्ग को लेकर गंभीर है। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने वॉल राइटिंग के माध्यम से गीता के श्लोकों को गोवर्धन तलहटी में प्रदर्शित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत एनजीटी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गोवर्धन परिक्रमा मार्ग की सुरक्षा-संरक्षण को एक दीवाल बनाई जाएगी। इसी दीवाल पर गीता के श्लोक अंकित किए जाएंगे। उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस प्रस्ताव पर लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पर्यटन विभाग कराएगा काम
गोवर्धन परिक्रमा में बाउंड्रीवॉल निर्माण और श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों के अंकन का काम पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। वहां से इस प्रस्ताव पर मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा।
संत-महंतों से ली जाएगी सलाह
गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बाउंड्रीवॉल निर्माण और गीता के श्लोकों के अंकन में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन किया जाएगा। इस कार्य को स्थानीय संत-महंतों से भी सलाह ली जाएगी।
Leave a Reply