कांग्रेस ने ना सिर्फ हॉर्स ट्रेडिंग की बल्कि पूरा अस्तबल ही बेच खाया:अमित शाह

नई दिल्ली। बीएस येदियुरप्पा के ईस्तीफा देने के साथ ही कर्नाटक में भाजपा की दो दिन पुरानी सरकार गिर गई। राज्य में अब कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बनाएंगे जिसकी बागडोर जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी के हाथों में होगी। कांग्रेस-जेडीएस के इस गठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने निशाना साधा है। शाह ने इस तरह के गठबंधन को अपवित्र करार दिया है।एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि, ‘इस तरह की अपवित्र गठबंधनों ’ वाली सरकारें ज्यादा दिन तक नहीं चलती हैं। कर्नाटक में भाजपा द्वारा कथित रुप से की जा रही ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ के आरोपों को भी अमित शाह ने बेबुनियाद करार देते हुए खारिज किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह के जोड़-तोड़ में शामिल नहीं थी। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना केवल हॉर्स ट्रेडिंग की बल्कि ‘पूरा अस्तबल ही बेच खाया।’
प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी द्वारा भ्रष्टाचारी बताये जाने को लेकर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘वह कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेते।’ बीजेपी अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी 2019 के आम चुनावों में 2014 से कहीं अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
अब बुधवार को लेंगे सीएम पद की शपथआपको बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा शनिवार को फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देने के बाद राज्य में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार बनना तय हो गया है। जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को राज्यपाल वजुभाई वाला मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहम समारोह में राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*