नई दिल्ली। लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से मोदी सरकार अब विरोधियों के निशाने पर आ गई है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद सरकार पर निशाना साधा है।
दिलीप पांडे ने कहा कि देश मे पेट्रोल के दामो में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि कर्नाटक चुनावों में 20 दिन तक लगातार कीमतें नहीं बढ़ीं और चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल की कीमत में 2 रुपए का इजाफा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम नीचे जाने के बावजूद मोदी जी इसका श्रेय लेने से कतरा रहे हैं। आप प्रवक्ता ने कहा कि 2014 से 2016 तक सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 9 बार बढ़ाई जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की कीमत में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ जाती है। दिलीप पांडे ने कहा कि मोदी सरकार किसी को फायदा पहुंचा रही है जिससे कि 2019 के चुनावों में फंड मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को इससे फायदा हो रहा है मोदी सरकार उनके नाम उजागर करे।
मोदी सरकार बताए कि अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कमी के बावजूद क्यों तेल की कीमतों वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तेल की कीमतों में इस बढ़ोत्तरी की निंदा करती है। दिलीप पांडे ने 2014 के चुनावों में बीजेपी के नारे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब नहीं होगी महंगाई की मार अबकी बार पेट्रोल 80 पार। साथ ही आप ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों के लिए पीएम मोदी देश से माफी मांगे।
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमते 76.87 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में डीजल का भाव 68.08 पैसे प्रति लीटर हो गया।
Leave a Reply