झोपड़ी में मिलीं 8 VVPAT मशीनें, बीएस येदियुरप्पा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक चुनाव में कथित गड़बड़ियों की आशंका को लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। येदियुरप्पा का आरोप है कि कर्नाटक के विजयपुरा स्थित एक गांव में वीवीपैट मशीनों के बॉक्स खुली जगह पर मिले थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को लिखी चिट्ठी में येदियुरप्पा ने कहा कि आयोग को इस मामले में गंभीर कार्यवाही करनी चाहिए।
उन्होंने चिट्ठी में इस पूरे मामले को गंभीर लापरवाही बताया। साथ ही उन्होंने लिखा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही इस तरह की कई लापरवाही व कमियों को लेकर चुनाव आयोग को सूचित किया गया था, लेकिन सब व्यर्थ गया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे पत्र में येदियुरप्पा ने लिखा, ‘मुझे दृढ़ विश्वास है कि चुनाव आयोग ने विजयपुरा के मणगुली गांव के पास एक शेड में लावारिस मिलीं वीवीपीएटी मशीनों के मुद्दे को गंभीरता से लिया होगा। यह घटना कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के संचालन में हुई गंभीर अनियमितताओं को दर्शाता है।
उन्होंने आगे लिखा कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की अनियमितताओं को चुनाव आयोग व जमीनी स्तर पर इलेक्शन आयोजित करवाने वाले अधिकारियों के नोटिस में लाया गया है। मतदान से पहले भी हमने संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित किया था। लेकिन सब व्यर्थ गया।
बता दें कि कर्नाटक में 20 मई को एक निर्माणाधीन इमारत से वीवीपैट मशीनें जब्त की गई थीं। इन मशीनों को सामान या कपड़े रखने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि बीजापुर जिले के विजयपुरा में एक अस्थायी शेड से वीवीपैट मशीनों के आठ कवर बरामद हुए। कुछ मजदूर इन मशीनों के बरामद कवर का इस्तेमाल करते पाए गए। मजदूर इन कवर का इस्तेमाल अपने कपड़े रखने के लिए कर रहे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*