तमिलनाडु में कॉपर प्लांट के खिलाफ प्रदर्शन हुआ हिंसक, 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता स्टेरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। इस प्रदर्शन में अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही कई लोग घायल भी हैं। गौरतलब है कि स्टेरलाइट से होने वाले प्रदूषण को देखते हुए स्थानीय लोग कई महीनों से यहां स्टेरलाइट कॉपर यूनिट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इस बीच तमिलनाडु सरकार ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मरने वाले लोगों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को 3 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। राज्‍य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक आयोग का भी गठन किया है। लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए स्थिति को काबू पर पाने के लिए पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट के आदेशानुसार स्टेरलाइट कॉपर यूनिट को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। मंगलवार को यूनिट के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ अचानक उग्र हो गई और सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई करनी शुरू कर दी। लोगों ने पुलिस के कई वाहनों को भी निशाना बनाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*